विष्णुपुरी के साईं समृद्धि अपार्टमेंट में आग से गृहस्थी हो गई राख


कानपुर : विष्णुपुरी में सोमवार तड़के अपार्टमेंट में रहने वाले केमिकल कारोबारी के किचन में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने उन्हें जानकारी दी, इसके बाद वह बाहर भागे। सूचना पर कोहना पुलिस के साथ ही अलग-अलग फायर स्टेशन से पहुंचीं तीन गाड़ियों ने परिजनों को बाहर निकालकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।


विष्णुपुरी स्थित साईं समृद्धि अपार्टमेंट के द्वितीय तल पर केमिकल कारोबारी इकबाल हुसैन परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार तड़के सभी सो रहे थे तभी किचन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पीएनजी पाइप लाइन भी फट गई। अपार्टमेंट के डक से होते हुए ऊपर रहने वाले जैन परिवार के किचन में जा पहुंची। धुआं और लपटें उठती देखकर परमार दीक्षित व जैन परिवार ने दरवाजा पीटकर इकबाल हुसैन के परिजनों को जगाया। घर में आग लगी देखकर इकबाल की पत्नी नसीम, बेटा वसीम और बहू जान बचाकर बाहर भागे। पड़ोसियों की सूचना पर कोहना पुलिस के साथ ही कर्नलगंज, लाटूश रोड और फजलगंज से एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची। जवानों ने सीढ़ी लगाकर ग्लास तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से एसी, टीवी, फ्रिज के साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जल गया। आग बुझाने के दौरान सीढ़ियों पर फैले पानी से सीढ़ियों से घबराहट में उतरने के दौरान फिसलकर कारोबारी इकबाल हुसैन घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।