डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, कई और शहरों के लिए सुलभ होगी हवाई यात्रा - कानपुर

कानपुर में चकेरी के अहिरवां में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण की जिम्मेदारी शुक्र वार को केंद्र सरकार ने निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएल को दे दी। यह एजेंसी 16 महीने में टर्मिनल के भवन का निर्माण पूरा करेगी। एजेंसी जल्द ही यहां आकर निर्माण कार्य शुरू करेगी। इसके बाद कुछ तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिर नए टर्मिनल से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो सकेगी।



इस पूरी प्रक्रिया में दो से ढाई वर्ष लग सकते हैं। नए टर्मिनल के तैयार होने से कानपुर से देश के कई और स्थानों के लिए फ्लाइट मिलने लगेंगी। वर्तमान में जिस स्थान से फ्लाइट का संचालन हो रहा है, वह एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र में आता है। नया टर्मिनल बन जाने से इस पर पूरी तरह चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकार होगा।

ऐसे में टर्मिनल से एक साथ करीब 25 विमान अलग-अलग समय में उड़ान भर सकेंगे। विमानों के लिए रनवे के पास तीन पार्किंग भी होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक वीके झा ने बताया कि दिल्ली से नए एयरपोर्ट निर्माण का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। नए एयरपोर्ट के बनने से विमानों के साथ उद्योगों के उत्पाद ले जाने में आसानी होगी।