कमलेश की पत्नी को चुना गया पार्टी का अध्यक्ष कमलेश हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा,


हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को प्रदेश सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमलेश की पत्नी को सीतापुर में 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
 

मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिवार को सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से कहा है कि कमलेश के मुख्य हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द और कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा है।


घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे
कमलेश के परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर महमूदाबाद के नई बाजार उत्तरी स्थित रामजानकी मंदिर के उनके आवास में प्रशासन ने बुधवार को चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कोतवाली प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया इन कैमरों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। कमलेश के घर सुरक्षाकर्मी पहले से तैनात हैं।

 


कमलेश की पत्नी बनीं हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष



हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को सर्वसम्मति से कमलेश की पत्नी किरन तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया। पार्टी के महासचिव राजेश मणि ने इसका ऐलान किया है।