1.65 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पाने का मौका,इन पांच कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट

अगर टाटा की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। कंपनी अपनी सब-4मीटर Nexon, Tiago Tigor और Hexa पर 1.65 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं टाटा की किस कार पर कितना है डिस्काउंट



डिस्काउंट: 75,000 रुपये


Tata की एंट्री लेवल हैचबैक कार Tiago पेट्रोल और डीजल इंजन एमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस हैचबैक कार का मुकाबला Maruti WagonR, Hyundai Santro से है। Tiago में 1.0 लीटर का डीजल और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका माइलेज 23.84 से लेकर 27.28 किमी प्रति लीटर है। कंपनी इस कार पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।



डिस्काउंट: एक लाख रुपयेटाटा की Tigor पांच सीटर कार है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में 1,047 सीसी का डीजल और 1,199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका माइलेज 20.3 से लेकर 24.7 किमी प्रति लीटर है। कंपनी इस कार पर अधिकतम एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।



 

डिस्काउंट: 1.07 लाख रुपये


टाटा की सब-4मीटर Nexon SUV देश की बेहतरीन गाड़ियों में शुमार है और अकेली ऐसी गाड़ी है जिसे सेफ्टी टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 1,497 सीसी का डीजल और 1,198 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह पांच सीटर एसयूवी कार है और इसका माइलेज 17.0 से 21.5 किमी प्रति लीटर तक है। कंपनी इस कार पर 1.07 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।


डिस्काउंट: 1.65 लाख रुपये


टाटा की Hexa सात सीटर एसयूवी कार है। इसमें 2,179 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक टांसमिशन पर आधारित है। Hexa की माइलेज 17.6 किमी प्रतिलीटर है। कंपनी इस कार पर 1,65 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

 


 

डिस्काउंट: 65 हजार रुपये


टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में ही इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया था। जब हैरियर लॉन्च हुई थी तो उस समय इस गाड़ी के कुछ वेरियंट्स पर तीन से छह महीने की वेटिंग थी। लेकिन हेक्टर और किआ सेल्टोस की लॉन्चिंग के बाद इसकी बिक्री घटती गई। इसके पीछे मुख्य वजह डीजल इंजन को माना जा रहा है। कंपनी इस एसयूवी पर 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है