1983 में मारुति 800 से की थी शुरुआत, 37 साल में मारुति ने बेचीं दो करोड़ गाड़ियां

 


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आगामी 14 दिसंबर को 37 साल पूरे कर लेगी। 1983 में कंपनी ने देश में पहली मारुति 800 के मॉडल को सड़क पर उतारा था। इतने सालों में कंपनी ने कुल दो करोड़ से अधिक गाड़ियों को बेचा है। 
 

शनिवार को कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा अब उसने यह नया कीर्तिमान बनाया है। जहां कंपनी को एक करोड़ गाड़ियां बेचने में 29 सालों का समय लगा, वहीं अगली एक करोड़ गाड़ियां आठ सालों में बिक गई। इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि हम इस नए रिकॉर्ड से काफी उत्साहित हैं। यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी, उसके सप्लायर्स और डीलर पार्टनर्स के लिए काफी खुशी की बात है। 

सीएनजी के बाद अब हाइब्रिड गाड़ियां


मारुति सुजुकी ने कहा है कि वो अब फैक्टरी फिटेड सीएनजी गाड़ियों के बाद स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ियां भी बना रही है। इसके अलावा आठ बीएस6 मॉडल भी कंपनी ने बाजार में बेचना शुरू कर दिए हैं। वहीं सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भी एक छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च करने जा रही है। अभी कंपनी 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोटोटाइप का पूरे देश में परीक्षण कर रही है, ताकि उनमें आने वाली परेशानियों को समझा जा सके। 

15 साल से ऑल्टो बेस्ट सेलिंग कार


 पिछले 15 साल से मारुति ऑल्टो देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने इस अहम मौके पर बताया कि ऑल्टो खरीदने वाले तकरीबन 54 फीसदी ग्राहक वे थे, जिन्होंने पहली बार कार खरीदी थी। उन्होंने आगे कहा कि 38 लाख ऑल्टो का बिकना हमारी सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाता है। उन्होंने 15 सालों से ऑल्टो को नंबर वन बनाने के लिए ग्राहकों का धन्यवाद दिया।     
मारुति ऑल्टो एंट्री लेवल हैचबैक कार है, जो बीएस6 इंजन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। ऑल्टो में कंपनी 800सीसी का तीन सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दे रही है। हालांकि नया इंजन आने के बाद ऑल्टो पहले से कम माइलेज दे रही है। पुरानी बीएस4 इंजन वाली ऑल्टो 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती थी।

ऑल्टो में स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता है। वहीं बेस वेरियंट से ऊपर की ऑल्टो में पैसेंजर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा ऑल्टो सीएनजी फ्यूल वेरियंट के साथ भी आती है। ऑल्टो की एक्स शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.15 लाख रुपये तक है।