65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स

 


 


फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेयर अवॉर्ड्स इस बार मुंबई में नहीं होंगे। अवॉर्ड नाइट का आयोजन 15 फरवरी 2020 को गुवाहाटी में होगा। इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। जिसमें असम सरकार और ऑर्गनाइजर्स के बीच साइन हुए एमओयू के बारे में भी बताया गया है। 


अवॉर्ड के ऑर्गनाइजर टाइम्स ग्रुप के अलावा इस एमओयू पर सीएम सर्बानंद सोनोवाल, असम के पर्यटन मंत्री चंदन ब्रह्मा, असम टूरिज्म डवलपमेंट के चेयरमैन जयंता माला बरुआ और राज्य सरकार में पर्यटन विभाग के कमिश्नर-सेक्रेटरी एम अंगामुथु ने मिलकर साइन किया है।



65 साल पहले शुरू हुए थे अवॉर्ड : अंग्रेजी मैग्जीन फिल्म फेयर की ओर से हिंदी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए यह अवॉर्ड हर साल दिए जाते हैं। इसकी शुरुआत 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना नहीं हुई थी। पुरस्कार जनता के मत और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं। पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम 'द क्लेयर्स' था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। 21 मार्च 1954 को हुए पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पांच पुरस्कार रखे