आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस पलट गई


 


 


 


उत्तर प्रदेश के कन्नौज के नजदीक बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा इतना भीषण था कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस का कन्नौज के नजदीक अचानक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। सभी को नजदीकी मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।












बताया जा रहा है कि जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग अलग जिले के लोग वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। इनमें से ज्यादातर लोग दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बताए जा रहे हैं। तिर्वा के पास अचानक एक धमाका हुआ, जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक बस पलट गई थी, दरअसल बस का टायर फटने की वजह से यह हालात बने। जिस वक्त यह दुर्घटना घटी उस वक्त ज्यादातर मुसाफिर सो रहे थे। इसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस पलटने की वजह से उसमें यात्री भी फंस गए।


 

इस हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस की गश्ती टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और बस में मौजूद घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में महिलाओं के होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अब तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।