बांकेबिहारी मंदिरमें एक दिसंबर को मनाया जाएगा ठाकुरजी का प्राकट्य महोत्सव


वृंदावन में एक दिसंबर को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन ठाकुरजी स्वर्ण-रजत निर्मित पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। उनकी प्राकट्य स्थली निधिवन राज के साथ बांकेबिहारी मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। 


संवत् 1562 मार्गशीर्ष मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को स्वामी हरिदास की संगीत साधना से प्रसन्न होकर ठाकुर बांकेबिहारी का निधिवन राज मंदिर से प्राकट्य हुआ। इस दिन को विहार पंचमी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष ठाकुरजी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। 

बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत भिक्की गोस्वामी ने बताया कि एक दिसंबर को विहार पंचमी पर सुबह पांच बजे ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज की प्राकट्य स्थली निधिवन राज में पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद निधिवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 


उन्होंने बताया कि ठाकुरजी के प्राकट्य स्थल निधिवन राज में सुबह पांच बजे अभिषेक, 7 बजे बधाई गायन और 8.15 बजे स्वामी हरिदास महाराज की आरती होगी। इसके बाद 8.30 बजे से निधिवन राज मंदिर से बधाई शोभायात्रा निकाली जाएगी।