बदला मौसम का मिजाज दिल्ली-एनसीआर में, हल्की बारिश के साथ पड़े ओले


 


दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दिन में अचानक बादल छा जाने और हल्की बारिश और ओले पड़ने से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम में पहले ज्यादा ठंड बढ़ गई है और खबर है कि वायु गुणवत्ता भी सामान्य स्थिति में बनी हुई है। दिल्ली समेत नोएडा व अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी एक साथ हुई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के गाजीपुर डेयरी इलाके और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 दिसंबर को मौसम की सबसे ज्यादा ठंड पड़ सकती है।


आज हुआ हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार
दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को भी खराब स्तर पर बना रहा। सोमवार की तुलना में इसमें 18 अंकों की बढ़ोतरी हुई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 से बढ़कर 270 पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हल्की बूंदाबांदी होने से बुधवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आया है, लेकिन बृहस्पतिवार को एक बार फिर खराबी आने का अंदेशा है।


धर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का कहना है कि प्रदूषण न छंटने की बड़ी वजह हवा की धीमी गति व मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवाएं पहुंचती हैं) का नीचे होना है।



दिल्ली में हवाएं दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। वहीं, मिक्सिंग हाइट मानक छह किमी की जगह दो किमी के आसपास बना हुआ है। थोड़ी सहूलियत पराली के धुएं के दिल्ली न पहुंचने से मिल रही है।




प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जयभगवान शर्मा के अनुसार यदि हवा इसी तरह चलती रही तो प्रदूषण का स्तर जल्द ही और घटकर सामान्य हो जाएगा। मौसम विभाग बरसात की भी संभावना जता रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में यहां बरसात होने की पूरी संभावना है। इससे बहुत फर्क पड़ेगा और हवा पूरी तरह साफ हो जाएगी।