दिल्ली - जनकपुरी में पति ने पत्नी के सिर में गोली मारकर की हत्या


जनकपुरी में अपने पति के साथ रहने वाली 20 साल की महिला का सड़ा-गला शव पानीपत से बरामद हुआ है। महिला के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उनके पति ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता लगा है कि आरोपी पति 10 नवंबर को अपनी पत्नी जनकपुरी से पानीपत ले गया था। उसी रात उसने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। 25 दिन बाद महिला का शव पानीपत से सड़ी-गली हालत में मिला। देखने से यह भी लगता था कि आरोपी ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि जब शव कई दिन पुराना हो जाता है तो देखने से ऐसा ही लगता है।

मामले में वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बताया कि जनकपुरी थाने के एसएचओ जयप्रकाश और इनकी टीम ने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि साहिल चोपड़ा की उसकी पत्नी नैंसी शर्म के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था। 9 नवंबर की रात में भी दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई। तभी साहिल ने पत्नी को मारने का फैसला कर लिया। उसने अपने कजन शुभम और ड्राइवर बादल की मदद ली। तीनों ने अवैध पिस्टल और गोलियों का जुगाड़ किया और 10 नवंबर की सुबह 9 बजे अपने घर पहुंचा। फिर साहिल ने पत्नी नैंसी से रात की लड़ाई के लिए माफी मांगी और उसे मूड चेंज करने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए मनाया। साहिल, नैंसी, शुभम और बादल शेवरले क्रूज सेडान पर सवार हुए और पानीपत का रुख कर लिया।


दोपहर होते-होते जब वे पानीपत की एक रिफाइनरी के पास पहुंचे तो नैंसी ने गाड़ी रोकने को कहा। गाड़ी एक पब्लिक टॉइलट के पास रुकी। साहिल ने सुनसान जगह देख सोचा कि यहां हत्या करना सही होगा। नैंसी जैसे ही आगे बढ़ी, साहिल ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। तीनों ने लाश को झाड़ियों में फेंक दिया और घर लौट आए।

इधर, नैंसी के पिता संजय शर्मा ने नैंसी के फोन पर कई बार कॉल की, लेकिन हर बार कॉल डिसकनेक्ट हो जा रहा था। तब उन्होंने अपने दामाद साहिल को कॉल की और बताया कि नैंसी उनका कॉल नहीं उठा रही है। फिर संजय शर्मा ने बेटी की तलाश शुरू की। जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो वे पुलिस के पास पहुंचे। तब साहिल ने कहा कि नैंसी शायद किसी और लड़के साथ भाग गई होगी या फिर उसे किसी ने घर से अगवा कर लिया होगा। पुलिस ने 26 नवंबर को महिला के अपहरण का मामला दर्ज कर पता लगाना शुरू किया कि 10 नवंबर को साहिल का फोन कहां था? जब पुलिस ने साहिल से पूछा कि वह पानीपत क्यों गया था तो उसने सब उगल दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों की इसी साल 27 मार्च को शादी हुई थी। नैंसी का शव पानीपत रिफाइनरी के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था। जांच में पता लगा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। 11 नवंबर को दोनों को कोर्ट में मैरिज रजिस्टर कराना था। इसी रात नैंसी गायब हो गई थी। पुलिस का यह भी कहना है कि मृतका के परिजनों की ओर से नैंसी के सास-ससुर पर भी दहेज मांगने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, घटना के दौरान दोनों के वैष्णो देवी जाने का पुलिस को पता लगा है। पुलिस का कहना है कि इन तमाम मामलों की जांच कराई जा रही है।