एसबीआई ग्राहक ऑनलाइन खुलवा सकते हैं FD खाता


वैसे तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा से ज्यादा बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई ना कोई बदलाव करता रहता है। लेकिन कई बार हमें बैंक की सभी सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता। एसबीआई के सेविंग अकाउंट खाताधारक बिना ब्रांच में जाकर ऑनलाइन भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खोल सकते हैं। यानी एसबीआई ग्राहक नेट बैंकिंग के जरिए ही आसानी से एफडी खाता खुलवा सकते हैं।


 

सिर्फ खाता खोलना ही नहीं, बल्कि ग्राहक ऑनलाइन ही अपना पैसा एसबीआई एफडी खाते में जमा भी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहक घर बैठे डिपॉजिट को रिन्यू या बंद भी करवा सकते हैं। 


आइए जानते हैं ऑनलाइन एसबीआई एफडी खाता खोलने का तरीका क्या है। 


  • सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। 

  • अब फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्प में जाकर आपको e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करना होगा। यहां टीडीआर का अर्थ है टर्म डिपॉजिट और एसटीडीआर यानी स्पेशल टर्म डिपॉजिट। 

  • अब एफडी का प्रकार चुनकर आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। 

  • ध्यान रहे कि अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाता है, तो आपको उस खाते पर क्लिक करना होगा, जिसका पैसा आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

  • अब एफडी प्रिंसिपल वैल्यू का चयन कर 'अमाउंट' कॉलम भरें। इसके साथ ही आपको जमा की अवधि को भी चुनना होगा।

  • इसके बाद ग्राहकों को ऑटो-रिन्यू प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट, या ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड रि-पे इंटरेस्ट या रि-पे प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट में से किसी विकल्प को चुनना होगा। 

  • बाद में ग्राहकों को इसे सबमिट करना होगा, जिसके बाद उनका एफडी खाता खुल जाएगा। खाता खुलने के बाद ग्राहकों को एफडी की जानकारी दिखाई देगी।

  • नोट: एफडी खाता खोलने के बाद ग्राहक ट्रांजेक्शन नंबर को नोट कर लें। हो सके तो इसका प्रिंट भी निकाल लें।