जम्मू के सुरिंसर और मानसर झीलों को किया जाएगा विकसित


जम्मू शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुरिंसर और मानसर झीलों का जल्द ही काया कल्प होने वाला है। जानकारी के अनुसार, राज्य पर्यटन विभाग इन दोनों ही झीलों को पर्यटकों के लिए विकसित करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बाद जल्द ही पर्यटक इन दोनों झीलों में बोटिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। बता दें कि सुरिंसर और मानसर झील धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। माना जाता है कि यह झील महाभारत के समय की है।

खबरों की मानें, तो स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य पर्यटन विभाग ने अगले महीने से यहां बोटिंग को शुरू करने का फैसला किया है। शुरुआत में यहां छह बोट शुरू किया जाना है, जिसमें तीन पैडल बोट और तीन चप्पू वाली नाव होगी। इसके लिए राज्य पर्यटन विभाग अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी कर सकता है। वन्यजीव विभाग की ओर से 31 मार्च 2021 तक यह अनुमति दी गई है।सुरिंसर और मानसर झील को जुड़वा झीलें है और इन दोनों के बीच वन्यजीव अभयारण्य है। मानसर-सुरिंसर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जम्वाल का कहना है कि वन्यजीव विभाग ने सुरिंसर झील में पर्यटकों के लिए बोट्स उतारने की अनुमति दे दी है। इससे सैलानियों की संख्या और उनके लिए सुविधाओं में इजाफा होगा।सुरिंसर और मानसर झील को जुड़वा झीलें है और इन दोनों के बीच वन्यजीव अभयारण्य है। मानसर-सुरिंसर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जम्वाल का कहना है कि वन्यजीव विभाग ने सुरिंसर झील में पर्यटकों के लिए बोट्स उतारने की अनुमति दे दी है। इससे सैलानियों की संख्या और उनके लिए सुविधाओं में इजाफा होगा।