मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लता मंगेशकर से अस्पताल में मिलने पहुंचे


दिग्गज गायिका लता मंगेशकर करीब ढ़ाई हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं। समय-समय पर उनका हालचाल लेने कोई न कोई बड़ी हस्ती पहुंचती रहती है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी लता दीदी से मिलने अस्पताल पहुंचे। 




लता दीदी को खराब सेहत के कारण चलते उन्हें 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जाना।




लता दीदी को सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वो अस्पताल में एडमिट हैं। बीते दिनों उनकी भतीजी रचना शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया था। 




रचना ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि 'वह अभी काफी अच्छी हैं। हम सब खुश हैं।' जब रचना से पूछा गया कि लता मंगेशकर अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगी तो उन्होंने कहा कि 'डिस्चार्ज होने से ज्यादा मायने अभी यह है कि वो जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाएं।' 




सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैली थीं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल हुए। इसको देखते हुए लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी दी और लोगों से इस तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध किया।