मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन उनकी पार्टी के लिए प्राथमिकता नहीं है,शिवसेना नेता


 


शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन उनकी पार्टी के लिए प्राथमिकता नहीं है, जो महाराष्ट्र में नई सरकार का नेतृत्व करेगी। बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और इस पर जोर-शोर के काम हो भी रहा है।


 

पिछली भाजपा-शिवसेना सरकार में मंत्री रहे दीपक केसरकर ने भी बुलेट ट्रेन की जरूरत पर सवाल उठाया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को 1.08 लाख करोड़ रुपये की इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।

बता दें कि केसरकर से जब इस परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अगर आपको अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा के लिए 3,500 (बुलेट ट्रेन टिकट की अनुमानित लागत) खर्च करना है, तो उड़ान का भी विकल्प है। उन्होंने कहा यह उस समय ठीक था जब गुजरात और महाराष्ट्र एक राज्य थे और मुंबई राजधानी थी। आपको उसके लिए कनेक्टिविटी की आवश्यकता थी। मैं यह नहीं कह सकता कि वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता है। हम किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता किसान हैं।