नैनीताल में युवतियों के लिए पहली बार प्रशिक्षण आयोजित


 


 


पहाड़ की युवतियों का आर्मी में भर्ती होने का सपना साकार करने तथा रोजगार के उद्देश्य से यूथ फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं के विभिन्न स्थानों पर आर्मी ट्रेनिंग के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। रविवार को नैनीताल में आयोजित शिविर में कुल 11 युवतियों का चयन किया गया है।


मल्लीताल स्थित स्थित डीएसए मैदान में आयोजित चयन प्रक्रिया में 43 युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न परीक्षण किए गए, जिसमें सिर्फ 11 ने ही सफलता अर्जित की। अधिकांश युवतियां लंबाई तथा अन्य मेडिकल परीक्षण में असफल रहीं। भर्ती प्रक्रिया में मौजूद सेवानिवृत्त नायक प्रीतम नेगी ने बताया कि फाउंडेशन के संस्थापक कीर्ति व शौर्य चक्र विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त कर्नल अजय कोठियाल की देखरेख में प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रशिक्षण दे कर तैयार किए गए करीब 3 हजार युवा आज आर्मी में सेवा दे रहे हैं, लेकिन युवतियों के लिए पहली बार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। बताया कि 20 अक्तूबर से देहरादून तथा श्रीनगर में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार यानी आज अल्मोड़ा में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर भोजराज सिंह, रेखा अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।