फ्लिपकार्ट-अमेजॉन के नाम पर चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नोएडा में 45 युवक-युवतियां गिरफ्तार


टर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नोएडा सेक्टर-6 स्थित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसमें 45 युवक और युवतियां गिरफ्तार की गई हैं।


गौरतलब है कि साइबर सेल की टीम और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की है।


पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नोएडा के सेक्टर-6 में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। यहां फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी और नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के नाम पर झांसा देकर ठगी की जाती थी।बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग बड़ी कंपनियों के नाम पर लुभावने ऑफर देती थीं। जब ग्राहक उन्हें अपनी बैंक डिटेल या अन्य डिटेल देता था तो उसके माध्यम से ठगी की जाती थी।


पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर से 16 वॉकी टॉकी, 29 मोबाइल और दो कंप्यूटर बरामद हुए हैं। यहां से अब तक हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है।