फ्लिपकार्ट सेल होने जा रही शुरू, जानिए किस पर मिलेगा कितना डिस्काउंट


त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद ई-कॉमर्स साइट्स पर भी मेगा सेल्स का दौर खत्म हो गया था। हालांकि, कुछ दिनों की गैप के बाद अब इन्ही सेल्स की वापसी हो रही है और इसकी शुरुआत Flipkart ने अपनी Big Shoppping Day Sale की घोषणा के साथ कर दी है। ई-कॉमर्स साइट ने इस सेल की घोषणा के अलावा इसकी तारीख और सेल के दौरान किन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलने वाला है उसकी भी घोषणा कर दी है। सेल के दौरान यूजर्स को सबसे ज्यादा इंतजार स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स का रहता है।


इस बार 1 से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही है। इस दौरान मोबाइल फोन, होम अप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, फैशन ब्रांड्स के अलावा और भी चीजों पर धमाकेदार डिस्काउंड, डील्स और ऑफर मिलने वाले हैं। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड से शॉपिंग करने वालों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।


 


ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस सेल को लेकर एक माइक्रो साइट का पेज भी लाइव कर दिया है और इसमें दी गई जानकारी के अनुसार बिग शॉपिंग डे सेल 1 दिसंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर तक चलेगी। हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल 30 नवंबर को रात 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी।


सेल के दौरान  स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट के साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएंगे। वहीं LED टीवी पर 75 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा जबकि गेमिंग लैपटॉप 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। इसके अलावा कैमरों पर 10 हजार तक का फायदा मिलेगा।


 


फ्लिपकार्ट द्वारा सेल की घोषणा के बाद अब इंतजार इस बात का है कि अमेजन कब अपनी सेल की घोषणा करती है। ऐसा अक्सर होता आया है कि दोनों ही एक ही तारीख में सेल का आयोजन करते हैं।