पूरी दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ ठप


 

 

 

 

पूरी दुनिया में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर पूरी दुनिया में ठप हो गया है। इसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि वो किसी तरह की पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या डेस्कटॉप के साथ ही एप पर भी आ रही है। 

7.15 बजे शुरू हुई परेशानी


गुरुवार शाम को भारतीय समयानुसार 7.15 मिनट पर यह परेशानी शुरू हुई। इसके बारे में लोग ट्विटर पर भी जिक्र कर रहे हैं। ट्विटर पर #Facebookdown, #instagramdown तेजी से ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोगों के लिए फेसबुक का न्यूज फीड ब्लैंक दिख रहा है, फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ यूजर्स को Sorry, something went wrong का Error मिल रहा है, तो कुछ यूजर्स का पेज लोड नहीं हो रहा है। 


अपने आप हो रहे हैं लॉगआउट


फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वो किसी तरह की पोस्ट या फिर न्यूजफीड भी नहीं दिख रही है। हालांकि इसका असर व्हाट्सएप पर नहीं पड़ा है। 

कंपनी ने नहीं की आधिकारिक घोषणा


दोनों प्लेटफॉर्म के डाउन होने के बारे में कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर भारत समेत यूके, बेलारुस, डेनमार्क, जर्मनी में भी पड़ा है।  यूजर्स के फीडबैक की बात करें तो 74 फीसदी इंस्टाग्राम यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें न्यूज फीड एक्सेस करने में परेशानी का सामना पड़ा है।

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब यूजर्स के लिए साइट्स डाउन हुई हैं। इससे पहले भी अचानक कई बार फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों का सर्वर पूरे विश्व में डाउन हो गई थीं। तब फेसबुक ने एक कॉमन सर्वर को ऐसा होने के लिए जिम्मेदार बताया था।