राजधानी के यूपी सैनिक स्कूल में प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी बनेगी


 


 


 यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकैडमी खोलने के लिए राज्य सरकार ने अनुमोदन दे दिया है। स्कूल में 30 से 40 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 


यह जानकारी यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने दी। वह 71वें एनसीसी डे पर लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स के लिए पांच एनसीसी एकेडमी की स्थापना की जाएगी। लखनऊ के यूपी सैनिक स्कूल के इसके अलावा गोरखपुर सहित चार अन्य जगहों पर इसकी शुरुआत करने की योजना है। ऐसे में उम्मीद है कि यूपी एनसीसी टॉप-3 में आएगा। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया अभियान दिसंबर में चलाया जाएगा।


मेडल मिले तो खिल उठे चेहरे : इस अवसर पर यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी के 12 कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया। इनमें 6 कैडेट्स को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल और 6 को मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल दिया गया। इसके अलावा एनसीसी के असोसिएटेड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। 


(बॉक्स)
इन्हें किया गया सम्मानित 
 इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले एनसीसी कैडेटों को मेजर जनरल राकेश राणा ने सम्मानित किया गया । इसमें,  6 एनसीसी कैडेटों को मुख्यमंत्री स्वर्ण एवं 6 एनसीसी कैडेटों को रजत पदक से सम्मानित किया गया ।  मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक  से सम्मानित होनेवालों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के कैडेट तुषार एवं अंडर ऑफीसर रोहित कोहली, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली की कैडेट दीक्षा शर्मा तथा कैडेट रिया सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के कैडेट राहुल कुमार और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज की कैडेट श्रेया तिवारी शामिल रही।  मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित होनेवालों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ की कैडेट राधा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर का अंडर ऑफीसर शिवम् दीक्षित, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के कैडेट गोविंद एवं कैडेट नंदिता शर्मा और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा के सीनियर अंडर ऑफीसर चंद्रदीप सिंह तथा सीनियर अंडर ऑफीसर यति मंगल शामिल थे। इस दौरान एनसीसी के तीनों विंगों के उत्कृष्ट कैडेटों एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। 


इन्हें मिला सीएम गोल्ड मेडल
- कैडेट तुषार, अंडर ऑफिसर रोहित कोहली-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ
- कैडेट दीक्षा शर्मा, कैडेट रिया सिंह-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली
- कैडेट राहुल कुमार-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़
- कैडेट श्रेया तिवारी-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज


इन्हें मिला सीएम सिल्वर मेडल
कैडेट राधा-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़
अंडर ऑफिसर शिवम दीक्षित-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर
कैडेट गोविंद, कैडेट नंदिता शर्मा-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद
सीनियर अंडर ऑफिसर चंद्रदीप, अंडर ऑफिसर यति मंगल- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा


1857 की क्रांति की दिखी झलक 
समारोह में कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 1857 की क्रांति की झलक प्रस्तुत की। वहीं, प्रदेश की सांस्कृतिक  विरासत को भी मंच पर उतारा। नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में स्वच्छता का संदेश दिया।  समारोह में एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम रैना ने एनसीसी निदेशालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।



कैडेट्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 
मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर के दौरान बालक वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। इस निदेशालय के 06 कैडेट अखिल भारतीय जीवी मावंलकर शूटिंग के लिए चयनित हुए जिनमें दो कैडेटों ने स्वर्ण पदक तथा एक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 



एनसीसी की ओर बढ़ा है रुझान 
मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि देश में कुल 17 एनसीसी निदेशालय कार्यरत है जो पूरे देश में प्रशिक्षण दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य का एनसीसी निदेशालय सबसे बड़ा निदेशालय है जो कि 11 ग्रुप मुख्यालयों एवं 110 बटालियनों के साथ कुल 1 लाख 29 हजार 711 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित  कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की 28 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बालिका कैडेटों के नामांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई ।