सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन को लेकर बेहद परेशान हैं

 



कभी दिग्गज गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से परेशान करने वाले आजकल अपने बेटे की वजह से परेशान हैं। क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी बात अपने फैंस के साथ हमेशा साझा करते रहते हैं। 


विश्व क्रिकेट खासकर भारत में सचिन की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और हर कोई उनसे खुद को जोड़ने के लिए बेताब रहता है। हालांकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के लिए उनकी लोकप्रियता कभी-कभी सिरदर्दी भी बन जाती है खासकर सोशल मीडिया के आज के दौर में ये ज्यादा परेशान कर जाती है।


सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज हैं और भारतीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि उन्हें वो मुकाम अभी नहीं मिल पाया जो उनके पिता ने बनाया है। इन सबके बावजूद एक सेलिब्रिटी के बेटे होने का फायदा और नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ता है।

ऐसे ही एक वाकये से परेशान होकर सचिन ने ट्विटर के अपने अकाउंट से अपनी परेशानी बताई और ट्विटर से मदद भी मांगी।


दरअसल सचिन ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम पर बने एक फेक अकाउंट से परेशान हैं और उन्होंने उस अकाउंट का लिंक शेयर करते हुए उसे फेक बताया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सचिन ने कहा है कि उनके दोनों बच्चे अर्जुन और सारा के ट्विटर अकाउंट नहीं हैं। 


हालांकि सचिन के लिए यह परेशानी कोई नई नहीं है और इससे पहले वे अपनी बेटी सारा को लेकर भी परेशान हो चुके हैं। साल 2018 में पश्चिम बंगाल के देबकुमार मैती ने सारा का नंबर ढूंढकर उन्हें कॉल करते हुए परेशान करना शूरू कर दिया था। यहां तक की देबकुमार ने सारा से शादी करने की इच्छा भी जताई थी। उसने सारा के नाम का टैटू भी अपने हाथों पर गुथवा लिया था। साथ ही वो सारा से मिलने के लिए मुंबई भी पहुंच गया था।

हालांकि बाद में शिकायत के बाद देबकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसकी वजह से सचिन काफी परेशान हो गए थे।