सर्दियों में रंग निखारने के साथ स्किन में ग्लो लाएगा ग्लिसरिन, गुलाब जल का सिरम


सर्दी के मौसम में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में ग्लिसरिन एक ऐसा प्रॉडक्ट है जो आपकी मुश्किल चुटकियों में हल कर सकती है।सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित रखने के लिए ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू से बना होममेड सिरम बेस्ट है।ग्लिसरिन में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, गुलाबजल बढ़िया ऐस्ट्रिंजेंट है वहीं नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है। इन तीनों को एक साथ मिलाकर की दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।इस सिरम को बनाने के लिए 20 एमएल गुलाबजल में 5 से 6 बूंद ग्लिसरिन मिलाएं। इसमें एक नींबू निचोड़ लें। इनको अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें।स्किन ज्यादा ड्राई हो तो ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा लें और इसमें विटमिन ई कैपसूल भी मिला सकते हैं।ग्लिसरिन का यह सिरम लगाने का बेस्ट समय रात है। इस सिरम को सोने से पहले लगा दें और सुबह उठकर धोएं। इसे लगाकर धूप में न निकलें।