सीएम फडणवीस ने बहुमत परीक्षण से पहले किया इस्तीफे का एलान


 


बहुमत परीक्षण से 24 घंटे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका एलान किया। इस दौरान फडणवीस ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस से उसकी चर्चा जारी रही। 


फडणवीस ने कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने जाऊंगा। जो भी सरकार बनाने जा रहा है उसे मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लेकिन इनके विचारों में भारी अंतर है इसलिए ये एक अस्थिर सरकार होगी। 

फडणवीस ने कहा, चुनाव में महायुति को साफ बहुमत मिला था और भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिलीं। हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन जनादेश भाजपा के पक्ष में था क्योंकि हमने 70 फीसदी सीटें जीतीं जिनमें हम लड़े थे। 

उन्होंने कहा, हमने उनका लंबे समय तक इंतजार किया लेकिन हमसे बात करने की बजाय शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से बात की। जो लोग कभी मातोश्री के बाहर नहीं गए, एनसीपी और कांग्रेस के दरवाजे पर जा रहे थे। 

मुझे शंका है कि तीन पहियों वाली ये सरकार स्थिर होगी, लेकिन भाजपा एक मजबूत विपक्ष की तरह जनता की आवाज उठाती रहेगी। 

हमने कहा था कि हम कभी भी खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं रहेंगे, कम किसी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। जो लोग कह रहे थे कि हम हॉर्स ट्रेडिंग करेंगे, उन्होंने पूरा अस्तबल ही खरीद लिया।