तीन मीटर गहरे पानी में नेवी की सेल वोट का होगा लाइव शो, कमांडो करेंगे शौर्य प्रदर्शन, डिफेंस एक्सपो


अगले साल 4 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो में तीनों सेनाओं के हथियारों व उपकरण से जुड़े रिवर फ्रंट शो का दायरा हनुमान सेतु से खाटू श्याम मंदिर तक करीब डेढ़ किमी में होगा। सीडीओ ने बताया कि शो के दौरान नेवी की सेल वोट व तीन मीटर गहरे पानी तक चलने वाली युद्धक नाव दर्शकों को विशेषतौर पर आकर्षित करेंगी।


 

नेवी फोर्स इनके माध्यम से हनुमान सेतु से निशातगंज पुल की तरफ तक इनका लाइव शो भी प्रस्तुत करेगी। इस दौरान नेवी के कमांडो भी युद्ध के मैदान में की जाने वाली छापेमार कार्रवाई का संजीव प्रदर्शन कर अपनी शौर्य क्षमता दिखाएंगे।

बीरबल साहनी ट्रस्ट के सामने से मिलेगी एंट्री
इसकी तैयारियों से जुड़ी समन्वय कमेटी ने सेना प्रबंधन द्वारा शो में प्रस्तुत किए जाने वाले हथियार, उपकरण व अन्य साजो समान की जानकारी के बाद इसका ले-आउट तैयार किया है। प्रस्तावित ले आउट में शो स्थल पर प्रवेश के लिए बंधा रोड पर बीरबल साहनी ट्रस्ट के सामने से टिकटधारियों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था रहेगी।

टैंक राइड की व्यवस्था निशातगंज पुल की तरफ उत्तरायणी मेला स्थल पर होगी, जहां सेना के युद्धक टी-72 टैंक दो मीटर तक टैंक राइडिंग का मजा दर्शकों को देंगे। रिवर फ्रंट शो के दौरान सबसे खास बात यह रहेगी कि खाटू श्याम साइड पर मुख्य आयोजन स्थल में जाने के लिए दर्शकों को टिकट खरीदना पड़ेगा, जबकि गोमती के दूसरी तरफ लक्ष्मण मेला साइड से शो को मुफ्त में देखने की व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी समन्वय समिति के प्रभारी व सीडीओ मनीष बंसल ने दी।




इसके लिए प्रशासन द्वारा एक निर्धारित टिकट दर भी तय होगी। टिकट राशि का निर्धारण रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक बाद होगा। जबकि रिवर साइड के दूसरी तरफ लक्ष्मण मेला स्थल की ओर से भी शो को देखने के प्रबंध प्रशासन करेगा। इसके लिए दर्शकों को किसी भी तरह का कोई टिकट नहीं खरीदना होगा।

सेना के टैंक संग बनेगा सेल्फी प्वाइंट
रिवर साइट के दूसरी तरफ जुटने वाले दर्शकों के लिए प्रशासन सेना के सहयोग से लक्ष्मण मेला पार्क के समीप सेना के युद्धक टैक के साथ सेफ्ली लेने का एक प्वाइंट भी बनाएगा। ताकि टिकट लेकर मुख्य शो स्थल तक न पहुंच पाने वाले दर्शक भी टैंक के साथ सेल्फी खीच कर अपनी इच्छा पूरी कर सके।

सेना द्वारा इस शो में चार टैंक व एक आर्म्ड व्हीकल सामने लाया जाएगा। इसमें से दो टैंक दोनों तरफ प्रस्तावित सेल्फी स्थल पर रहेंगे, जबकि दो अन्य टैंक दो सौ मीटर के दायरे में टैंक राइडिंग का लुफ्त देंगे।


मुख्य प्रदर्शनी स्थल के समीप फूड कोर्ट



प्रस्तावित ले आउट में आयोजन के लिए तैयार होने वाले मुख्य प्रदर्शनी स्थल के समीप ही शो देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए खान पान के इंतजाम को फूड कोर्ट क्षेत्र बनेगा। खाटू श्याम मंदिर से सटे इस फूट कोर्ट इलाके में शहर के नामचीन प्रतिष्ठानों के लजीज व्यंजन युक्त स्टाल दर्शकों को जबरन ही अपनी ओर खींचेंगे।