21 से 29 दिसंबर तक नोएडा मे शिल्पोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन


 10 सालों से पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शिल्पोत्सव का आयोजन करने वाला प्राधिकरण अब अकेले इस महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन सेक्टर-33 में निर्मित शिल्प हाट (नोएडा हाट) में किया जाएगा। यहां साल भर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल एक्टिविटी व ऑर्ट गैलरी जैसे कार्य होते रहेंगे। इसके लिए प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यूपी पर्यटन विभाग, यूपी हैंडलूम, यूपी टैक्सटाइल व यूपी इंडस्ट्री को पत्र लिखा है। वह अपने इवेंट यहां आकर कर सकते हंै। रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस बार 21 से 29 दिसंबर तक यहा शिल्पोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिवुड पार्श्व गायिका भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। 


उप्र के कई विभागों को आयोजन के लिए लिखा गया पत्र 


श्री लंका से आएंगे शिल्पकार शिल्प हाट में पहली बार आयोजित होने वाले इस शिल्पोत्सव में श्रीलंका के शिल्पकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हंै। इसके अलावा पूर्वउत्तर प्रदेश के शिल्पकार भी यहा आएंगे। यहां प्रतिदिन लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक लोग यहां आ सकेंगे। 28 दिसंबर को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शिल्पोत्सव का समापन करेंगे। 


 दो शेड में बना है मंच



  •  शिल्पकारों के लिए 146 दुकानें 

  •  25 फूड कोर्ट, 10000 वर्ग फुट क्षेत्र में प्रदर्शनी 

  •  5000 वर्ग फुट में आर्ट गैलरी 

  •  5000 वर्ग फुट में संग्रहालय

  •  2000 वर्ग फुट में ऑफिस 

  •  1080 कारों की पार्किंग

  •  800 दर्शकों के लिए रंगभूमि