अब चुकानी होगी इतनी कीमत ,अब चुकानी होगी इतनी कीमत


वोडाफोन और आइडिया के बाद टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब उपभोक्ताओं को कंपनी के सभी पैक्स के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं, बढ़ी हुई कीमतें तीन दिसंबर से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने अपने सभी प्लांस की कीमत में 50 पैसे से लेकर 1.64 रुपये तक का इजाफा किया है। इससे पहले जियो, वोडा-आइडिया और एयरटेल ने नवंबर में ही टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी। तो आइए जानते हैं एयरटेल की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में...


एयरटेल ने इन प्लान की कीमतों में किया इजाफा


एयरटेल ने 35 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान की कीमत में इजाफा किया है। अब ग्राहक इन दोनों प्लान को 49 और 79 रुपये के प्राइस टैग के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, यूजर्स को 49 रुपये वाले प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी 69 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 63 रुपये का टॉक टाइम और 200 एमबी डाटा देगी। इन दोनों प्लानों की वैधता 28 दिनों की है। दूसरी तरफ कंपनी ने 19 रुपये वाले प्लान की कीमत में बदलाव नहीं किया है।


129, 169 और 199 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ी


एयरटेल के इन तीनों प्लान की कीमत बढ़ाकर 148, 248 और 298 रुपये कर दी है। यूजर्स को 148 रुपये वाले प्लान में दो जीबी डाटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी 248 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा देगी। वहीं, दोनों पैक की वैधता 28 दिनों की है। तीसरे प्लान की बात करें तो यूजर्स को 248 रुपये वाले पैक वाली सुविधाएं ही मिलेंगी।


249, 448 और 499 रुपये वाले प्लान की कीमत में हुई बढ़ोतरी


एयरटेल ने 249 रुपये वाले प्लान की 298, 448 वाले प्लान की 598 और 499 वाले प्लान की 698 रुपये कीमत बढ़ाकर रखी है। यूजर्स को 298 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस, प्रतिदिन दो जीबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा मिलेगी। साथ ही कंपनी यूजर्स को 598 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी डाटा देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।   

उपभोक्ताओं को 698 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना दो जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।


एयरटेल के लॉन्ग टर्म प्लान की कीमतों में हुआ इजाफा


कंपनी ने 998 और 1,699 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर क्रमशः 1,498 और 2,398 रुपये कर दी है। ग्राहकों को 1,498 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। दूसरी तरफ यूजर्स को 2,398 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 365 दिनों की है।




इन सभी प्लान में मिलेगी एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सुविधा 


एयरटेल के 19 से लेकर 79 रुपये तक वाले प्लान को छोड़कर यूजर्स को सभी प्रीपेड पैक्स में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून और मोबाइल एंटी वायरस की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।