ऐतिहासिक होने वाली है PM मोदी की दिल्ली रैली


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर 22 दिसंबर (रविवार) को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही यह रैली इतिहास रचने में कामयाब होगी। रैली का आयोजन कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि लोगों के रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आने के चलते जगह-जगह विशेष प्रोजेक्टर के तहत भाषण दिखाया जाएगा। ये प्रोजेक्टर रामलीला मैदान से राजघाट के बीच कई जगह लगाए जाएंगे।  हीं, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और आतंकी हमले की खुफिया सूचना पर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि पीएम की रैली के मद्देनजर हजारों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।


चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस जवान


दिल्ली में हो रहे विरोध के दौरान हिंसक प्रदर्शन से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। रैली के आसपास और रैली स्थल पर सादी वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात होंगे, इसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। रैली से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। छुट्टी का दिन होने के चलते बैरिकेडिंग करने से यायायात भी बाधित नहीं होगा।


राजघाट तक प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे


जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, ऐतिहासिक रैली के मद्देनजर दिल्ली के रामलीला मैदान में 5 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सुविधा के चलते विशेष इंतजाम किया है। बताया जा रहा है कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में लोगों को दिक्कत नहीं है, इसलिए रामलीला मैदान के बाहर से राजघाट तक प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।


 


मिलेगा विरोधियों को करारा जवाब


पीएम मोदी की रैली के दौरान नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर भी एक मुद्दा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला करेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में ही रैली आयोजित की थी, जिसमें मोदी सरकार पर अर्थ व्यवस्था को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए थे।