अनाज मंडी आग में कई लोगों की मौत, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह ने जताया दुख



दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग जाने की वजह 43 लोगों की मौत हो गई। इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया है। सीएम केजरीवाल घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।



टॉप कॉमेंट

सिर्फ श्रद्धांजलि और संवेदना दिखाने की खाना पूर्ति,सम्बंधित मंत्री अपनी खुद की जबाबदारी तय करे और स्वेच्छा से इस्तीफा दे अगर उसमे थोड़ी सी भी गैरत शेष है

Sanit




राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग की त्रासदपूर्ण खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय अथॉरिटी लोगों को बचाने के लिए अच्छा काम कर रही है।'


पीएम मोदी ने इस भयावह घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग बेहद भयावह है। अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं। अथॉरिटी घटनास्थल पर हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है।'


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली में आग लगने की घटना में अनमोल जानों की क्षति हुई है। अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मैंने संबंधित अथॉरिटी को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने दमकलकर्मियों की सराहना करते हुए ट्वीट किया, 'बेहद त्रासदपूर्ण खबर मिली। राहत कार्य जारी है। दमकलकर्मी बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।' उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, 'दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगने से कई लोगों मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं । मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'


राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह लोगों की नींद एक बेहद भयावह खबर के साथ खुली। अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिली इमारत में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग को सुबह 5.2 2बजे घटनास्थल से फोन किया गया जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया। आग की भयावता को देखते हुए और वाहनों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया और राहत कार्य जारी है। गलियां संकरी होने के कारण लोग भाग नहीं पाए और दम घुटने से अधिकांश लोगों की मौत हो गई। आग में झुलसे लोगों को आरएमएल, हिंदू राव और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।