बर्फबारी के बाद लकदक वादियों ने सैलानियों को बनाया दीवाना


हिमाचल में नवंबर माह से हो रही बर्फबारी से मनाली के पर्यटन स्थल सफेद चांदी की तरह चमक रहे हैं। बर्फ से लकदक वादियों के दीदार को बड़ी संख्या में सैलानी मनाली के सोलंगनाला सहित अन्य पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। इससे मनाली के पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया है। अभी तक मनाली का पर्यटन 30 फीसदी तक चल रहा है


अब मनाली के पर्यटन कारोबारी क्रिसमस और नववर्ष की तैयारी में जुट गए हैं। मंगलवार को बर्फ के दीदार के लिए सैलानी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। 


हालांकि, अभी दर्रा सैलानियों के लिए बंद है, इसके बावजूद कोठी, गुलाबा, सोलंगनाला और फातरू में भारी संख्या में सैलानी बर्फ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार 10 नवंबर से मनाली के पर्यटन में करीब 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। जबकि 10 दिसंबर से और भी इजाफा होने वाला है।


बर्फबारी की सूचना के बाद सैलानियों ने 10 दिसंबर से लेकर नववर्ष के लिए ऑन लाइन बुकिंग शुरू कर दी है। हिमाचल पर्यटन निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने बताया कि हाल ही में हुई बर्फबारी मनाली के पर्यटन व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो रही है। बताया कि 10 दिसंबर से बुकिंग में तेजी आई है। अभी तक मनाली के होटलों में 30 प्रतिशत तक आक्यूपेंसी चल रही है।




होटल मैनेजर सतीश चौहान, होटल के एमडी विंपी बक्शी, मैनेजर पुनीत ने बताया कि बर्फबारी के बाद पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं। कहा कि उनके होटलों में 30 फीसदी के आसपास कमरे पैक चल रहे हैं। सुपर वोल्वो एसोसिएशन के प्रधान वरुण मल्होत्रा ने बताया कि बर्फबारी से मनाली में पर्यटन बढ़ा है। इन दिनों 12 वोल्वो बसें मनाली से दिल्ली चल रही हैं।