बीटेक की छात्रा ने डिग्री कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग ,हालत गंभीर


 

डिग्री कॉलेज बिलासपुर की बीटेक की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज की तीसरी मंजिला से कूद गई। इस हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि छात्रा ने अभी इस हादसे के संबंध में पुलिस को कोई बयान नहीं दिया, जबकि इस संबंध में अन्य लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। 
 

जानकारी के अनुसार करीब 10:45 बजे क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका ने छात्रा से कोई सवाल पूछा। छात्रा ने कहा कि उसे नहीं पता। इस पर शिक्षिका ने पूछा कि तुम तनाव में क्यों हो। अगर कोई परेशानी है तो तुम क्लास से बाहर जा सकती हो। इसके बाद छात्रा क्लास से बाहर आ गई और करीब एक घंटे बाद कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि छात्रा हादसे से पहले देर तक रोती रही।

 

विद्यार्थियों और स्टॉफ ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल बिलासपुर लाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। कॉलेज प्राचार्य राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि अगर किसी शिक्षक के कारण छात्रा तनाव में थी तो इस पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  एएसपी भागमल ठाकुर ने कहा कि छात्रा कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने से जख्मी हुई है। उसको आईजीएमसी रेफर किया गया है। छात्रा कोई बयान देती है तभी पूरा मामला साफ हो पाएगा।