बेसिक रेल किराये पर 50 फीसद की मिलेगी छूट, जानें- रेलवे की ये खास स्कीम


एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक आनेजाने के लिए रेलवे बेसिक किराये पर 50 फीसद रियायत प्रदान करेगा। हालांकि, यह छूट उन्हीं युवा प्रतिभागियों को मिलेगी, जिनकी मासिक आमदनी पांच हजार रुपये से ज्यादा नहीं होगी।


मंत्रालय ने कहा कि यह रियायत विशेष प्रावधान के तहत ट्रेनों की सामान्य सेवा के लिए प्रदान की गई है, जो सेकेंड या स्लीपर श्रेणी के टिकट के बेसिक किराये पर लागू होगी। विशेष ट्रेनों या कोचों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही यह छूट सिर्फ उन्हीं प्रतिभागियों को मिलेगी, जिनके निवास स्थान से कार्यक्रम स्थल 300 किलोमीटर से ज्यादा दूर होगा।


छूट पाने के लिए अभ्यर्थी को रेलवे के तय प्रारूप पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक या प्रभागीय वाणिज्य प्रबंधक को आवेदन करना होगा। आवेदन पर संबंधित राज्यों के मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव की संस्तुति जरूरी है। हालांकि, रियायत उन अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएगी, जिनके आने-जाने की व्यवस्था केंद्र या राज्य सरकार, स्थानीय निकाय या राजकीयकृत विश्वविद्यालयों की तरफ से की गई हो।




सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगा मनचाहा खाना


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए देश के 700 से अधिक नामी विक्रेताओं के साथ समझौता किया है। यात्रियों को उनकी मांग के आधार पर चलती ट्रेन में ही जल्द से जल्द फास्ट फूट मुहैया कराया जाए। यह सुविधा कानपुर सहित देश के लगभग 350 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।


आइआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए मनचाहा खाने के लिए एक विशेष योजना लॉन्च की है। इस योजना को 'खुशियों की डिलीवरी' नाम दिया गया है। इसके तहत आइआरसीटीसी ने डोमिनोज, सबवे, बिरयानी ब्लूज़, हल्दीराम, सरवन भवन, निरुलास सहित 700 फास्ट फूड विक्रेताओं से समझौता किया है, जो कि देश भर के लगभग 350 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को खाद्य पदार्थ वितरित करेंगे। वर्तमान ई-कैटरिंग सुविधा कारोबार में सुधार के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है।