blurams Dome Pro कैमरा रिव्यू: एक बजट होम सिक्योरिटी कैमरा


इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, सेवाएं और प्लेटफॉर्म देने वाली कंपनी ब्लूरैम्स (Blurams) ने  इसी साल नवंबर में भारत में अपना पहला स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा ब्लूरैम्स डोम प्रो पेश किया है। ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरे में चेहरे की पहचानने की तकनीक यानी फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है। इस फीचर की मदद से आप अपने उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों का डाटाबेस बना सकते हैं जो अक्सर आपके घर पर आते हैं। ब्लूरैम्स डोम प्रो की कीमत 4,999 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। blurams Dome Pro को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा यह होम सिक्योरिटी कैमरा?ब्लूरैम्स डोम प्रो सिक्योरिटी कैमरे में बिल्टइन ब्लूटूथ चिप भी लगा है जिसके जरिए इस कैमरे को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस कैमरे की रिकॉर्डिंग को कंपनी के एक एप के जरिए देखा जा सकता है। इसमें टू-वे ऑडियो भी है यानी आप अपने फोन में मौजूद एप के जरिए कैमरे से बात भी कर सकते हैं। इसमें मोशन डिटेक्शन और नाइट मोड भी दिया गया है। ब्लूरैम्स डोम प्रो के साथ लाइफटाइम 24 घंटे की फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। इसमें सायरन अलार्म भी है जो किसी अनजान के घर में घुसने पर बजता है। ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरा रात के वक्त 8 आईआर- एलईडी के साथ 8 मीटर तक की दूरी कवर करता है, ये आईआर—एलईडी कम रोशनी के दौरान खुद ऑन हो जाते हैं ताकि आप अंधेरे में भी किसी को कैमरे में देख सकते हैं। इस सिक्योरिटी कैमरे में एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है लेकिन इसका इस्तेमाल आप सिर्फ स्मार्ट डिस्प्ले के साथ ही कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर वॉयस कमांड देकर आपको कैमरे को ऑपरेट नहीं कर सकते। इस कैमरे के साथ आपको बॉक्स चार्जिंग केबल, एडॉप्टर, यूजर मैनुअल और स्कू का एक पैकेट मिलेगा जिसके जरिए आप कैमरे को किसी जगह पर फिक्स कर सकेंगे।डिजाइन की बात करें तो इस काफी मजबूत प्लास्टिक से तैयार किया गया है। इसका आकार गोलाकार है और इसकी साइज छोटी है। ऐसे में इसे किसी जगह पर इंस्टॉल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। यूएसबी पोर्ट के पास ही आपको पावर बटन मिलता है।पीछे की ओर स्पीकर दिया गया है जो कि सायरन और कॉलिंग ऑडियो के लिए है। सामने की ओर कंपनी का लोगो है और उसके ठीक नीचे इंडिकेटर लाइट है। लेंस के नीचे की ओर माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह दी गई है। लेंस काले बॉल की तरह है कि जिसे आप मैनुअली भी एडजस्ट कर सकते हैंइसे इंस्टॉल करने में आपको किसी तरह कोई परेशानी नहीं होने वाली है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको blurams एप डाउनलोड करना होगा और पेयरिंग के लिए Dome Pro चुनना होगा। एप में कैमरा सेलेक्ट करने के बाद एक क्यूआर कोड दिखेगा जिसे आपको कैमरे को दिखाना होगा। इसके बाद 1-2 मिनट के अंदर कैमरा इंस्टॉल हो जाएगा। इसमें दो मेगापिक्सल का सीओएमएस सेंसर है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कैमरे के सबसे खास फीचर फेस रिकॉग्निशन और मोशन डिटेक्शन है। फेस रिकॉग्निशन के साथ कोई समस्या नहीं है। किसी को डिटेक्ट करते ही कैमरा पहले फुल बॉडी को कैप्चर करता है और उसके बाद लेंस फेस रिकॉग्निशन के लिए ऊपर की होता है।फेस रिकॉग्निशन के साथ कोई दिक्कत आपको नहीं आने वाली हैं लेकिन मोशन डिटेक्शन 100 फीसदी काम नहीं करता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई आपके घर में घुसता है तो कैमरा थोड़ा-सा मूव करके उसे कैप्चर करने की कोशिश करता है लेकिन पूरी तरह से कैप्चर नहीं कर पाता है। 

कैमरे के इमेजी की क्वालिटी 1080 पिक्सल है। रात में नाइट विजन मोड अपने आप ही ऑन हो जाता है। अंधेरे में भी आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है। मोबाइल पर आप तमाम तरह के नोटिफिकेशन पा सकते हैं। इस कैमरे से आप 24 घंटे रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और उसे अपने फोन में किसी भी वक्त देख सकते हैं।

इस कैमरे के फेस रिकॉग्निशन की एक खास बात यह है कि आप कुछ खास चेहरे को सेव कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अक्सर घर पर आने वाले लोगों और परिवार के सदस्यों के फेस को सेव कर सकते हैं, लेकिन यह फीचर सिर्फ एपल वॉचके साथ ही काम करता है, क्योंकि इस फीचर का नोटिफिकेशन सिर्फ एपल वॉच पर ही मिलता है। यह कैमरा फेस के साथ-साथ साउंड को भी डिटेक्ट करता है। यदि कमरे में कोई आवाज होती है तो यह उस तरफ मुड़ जाता है। कैमरे के साथ आपको टू वे ऑडियो मोड मिलता है यानी आप अपने फोन में मौजूद ब्लूरैम्स एप के जरिए अपने घरवालों से कैमरे पर बात कर सकते हैं। कैमरे की ऑडियो क्वालिटी अच्छी है। हालांकि कॉलिंग के साथ एक समस्या यह है कि आपका फोन और कैमरा एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर होना चाहिए।

उदाहरण से समझने की कोशिश करें तो यदि आप घर से बाहर हैं तो आप इस कैमरे की रिकॉर्डिंग को नहीं देख सकते हैं। इसके अलावा आप कॉल भी नहीं कर सकते हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो नेटवर्किंग वाली समस्या को छोड़कर इस कैमरे में कोई दिक्कत नहीं है। blurams Dome Pro एक बढ़िया होम सिक्योरिटी कैमरा है। डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है।