डिजिटल गांव का शुभारंभ रविशंकर प्रसाद बोले-भारत नेट से गांवों तक पहुंचेगी फ्री वाईफाई


देश के कानून, जनसंचार एवं सूचना प्रसारण मंत्री ने मंगलवार को गुरावड़ा का बतौर डिजिटल गांव शुभारंभ किया। इसके साथ ही यह गांव प्रदेश का पहला व देश के पांचवां डिजिटल गांव बन गया। गांव गुरावड़ा में महिलाएं सीएससी के अलावा बैंकिंग सेवा, टेलीमेडिसन, टेलीएजुकेशन, सैनेटरी नेपकीन, एलईडी बल्ब व पेपर बैग बनाने की यूनिट चला रही हैं। 


 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरावड़ा गांव को डिजिटल गांव घोषित करते हुए कहा कि सरकार देश के 6 लाख गांवों में से 15 प्रतिशत को अगले चार साल में डिजिटल गांव में बदलेगी। इससे गांव के निवासियों को एक क्लिक पर सरकार की सैकड़ों योजनाएं मिलने लगेंगी।

लोगों को शहर, ब्लॉक और तहसील तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने देशभर में भारत नेट से जुड़े 1.3 लाख गांवों को मार्च 2020 तक फ्री वाईफाई सेवा देने का भी एलान किया। भारत नेट योजना के तहत सरकार देश की ढाई लाख पंचायतों और उससे जुड़े गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ रही है।

सीएससी चला रही सोनू बाला को किया प्रोत्साहित
गांव गुरावड़ा की सीएससी पर उपलब्ध सेवाओं का अवलोकन करते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सीएससी की संचालिका सोनू बाला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियां आगे बढ़ रही हैं और सोनू बाला जैसी होनहार बेटियों को अन्य बेटियों व महिलाओं को भी डिजिटल साक्षर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। सीएससी सेंटर पर कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रही दसवीं पास 42 वर्षीय सुनीता देवी की सोच की प्रशंसा करते हुए उन्होंने प्रोत्साहित किया।



पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच गांवों को बनाया डिजिटल



कॉमन सर्विस सेंटर के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि डिजिटल गांव की घोषणा 2015-16 के बजट में की गई थी। हमने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच गांवों को डिजिटल बनाया। उनकी सफलता को देखते हुए सरकार ने हमें देश के 700 जिलों में हर जिले का एक-एक डिजिटल गांव बनाने का दायित्व दिया है। इसके माध्यम से लोगों को उनके गांव में बैंकिंग सेवा, टेलीमेडसिन, टेलीएजुकेशन सहित सैकड़ों सेवाएं दी जाती हैं। लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने का भी कार्य किया जाता है। 

डिजिटल हाईवे बनाने पर काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सड़कों को हाईवे में तब्दील किया। पीएम मोदी ने उनको जिम्मेदारी देते हुए कहा था कि देश में डिजिटल हाईवे बनाए जाने की जरूरत है अर्थात हर गांव को डिजिटल बनाया जाना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए काम किया जा रहा है। 

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर का कोसली विधान सभा क्षेत्र के गांव गुरावड़ा को डिजिटल ग्राम बनाने पर धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि यह वीरों व किसानों की भूमि है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर के प्रयासों से अब डिजिटल साक्षरता भूमि के रूप में नई पहचान भी कायम होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम से इस भूमि पर एक नया संदेश जाएगा। यह क्षेत्र डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर होगा।