एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से 'टैरिफ बढ़ने के बाद भी से सस्ते होंगे जियो प्लान'


आज यानी तीन दिसंबर से मोबाइल पर बातचीत से लेकर इंटरनेट इस्तेमाल करना तक बहुत महंगा हो गया है। साथ ही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान की नई कीमतें भी मंगलवार से लागू हो गई हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो भी छह दिसंबर से अपने प्लान के प्राइस बेस को बढ़ाने वाली है। लेकिन, रिलायंस जियो ने अब तक अपने नए ऑल-इन-वन प्लान को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान की कीमतें 15 से लेकर 20 फीसदी तक कम होने की बात कही गई है। 




बैंक ऑफ अमेरीका की रिपोर्ट


दरअसल, बैंक ऑफ अमेरीका की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो के ऑल-इन-वन प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तुलना में 15 से लेकर 20 फीसदी तक सस्ते होंगे। वहीं, एनालिस्ट मेरिल लिंच का मानना है कि रिलायंस जियो 40 फीसदी तक टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, जियो के सबसे ज्यादा रिचार्ज होने वाले पैक का प्राइस टैग को 25 से लेकर 30 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।




रिलायंस जियो देगा 300 फीसदी तक बेनेफिट 


कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने ग्राहकों को छह दिसंबर से जारी होने वाले ऑल इन वन प्लान के साथ 300 फीसदी से अधिक के बेनेफिट दिए जाएंगे। मेरिल लिंच का कहना है कि कंपनी उपभोक्ताओं को यह फायदा डाटा के रूप में दे सकती है।




सभी कंपनियों के मुकाबले 20 फीसदी तक सस्ते बने रहेंगे जियो के प्लान 


वैश्विक ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुइस का मानना है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जियो के टैरिफ प्लान की कीमतें 20 फीसदी तक सस्ती बनी रहेंगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जियो के टैरिफ प्लान सिर्फ 20 फीसदी ही महंगे होंगे। आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया टैरिफ प्लान के प्राइस टैग को बढ़ाने के बाद अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग को सीमित किया है। वहीं, विशेषज्ञों ने माना है कि अनलिमिटेड कॉलिंग खत्म करने से कंपनियों और बाजार दोनों को ही फायदा होगा।




रिलायंस जियो का 336 दिनों वाला प्लान


रिलायंस जियो ने छह दिसंबर से पहले 336 दिनों की वैधता वाले प्लान को पेश किया है। इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 444 रुपये वाला ऑल इन वन प्लान को लगातार चार बार (प्लान की कुल कीमत 1,776 रुपये) रिचार्ज कराना होगा। जियो ने इस पैक को ऑल इन वन प्लान के तहत भारतीय बाजार में उतारा है। उपभोक्ताओं को इस रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 672 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कॉलिंग की बात करें तो यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे, लेकिन दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 4,000 एफयूपी मिनट दिए जाएंगे। एफयूपी मिनट खत्म होने के बाद यूजर्स को छह पैसे प्रति मिनट की दर से आईयूसी (IUC Charge) चार्ज देना होगा।