जयपुर के विद्याधर नगर से पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


जयपुर कमिश्नरेट की सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस ने रविवार को विद्याधर नगर थाना इलाके में लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन लोगों को राउंडअप किया गया है। गिरोह में कई युवतियाें के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीआईयू टीम को लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। इस पर विधाधर नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर सीआईयू टीम ने बियानी कॉलेज के पास आर आर हॉस्टल पर छापा मारा। वहीं अचानक पुलिस की रेड पर आर आर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को मौके से हूबहू लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर और प्रिंटर बरामद हुआ है। वहीं पेपर मुहैया कराने में एक बड़े कोचिंग सेंटर का हाथ होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को राउंडअप किया है। सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस संयुक्त रूप से आरोपित लोगों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।