कांग्रेसी विधायक की गाड़ी की टक्कर से एक की मौत


गुजरात कांग्रेस विधायक शैलेष परमार की कार ने एक स्कूटर पर जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक प्रफुल्ल पटेल के परिजन का आरोप है कि कार को परमार का बेटा चला रहा था पर पुलिस और खुद परमार ने कहा है कि गाड़ी उनका ड्राइवर देवेंद्र भावसर चला रहा था।


 

सोमवार रात हुई इस घटना के बाद से भावसर फरार है। पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भावसर अकेले ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था। चश्मदीद और सीसीटीवी के आधार पर पता चला है कि गाड़ी कांग्रेस के विधायक शैलेष परमार की है। पुलिस ने गाड़ी को बरामद भी कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रूप से गाड़ी चलाना या सवारी करना), 338 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली शिकायत), 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।