कश्मीरी छात्राएं ने कहा अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार देखा इतना अच्छा माहौल


पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटा लिया था। इसके बाद से ही घाटी को लेकर तरह-तरह के सवाल लोगों के मन में उठ रहे थे। कश्मीर घाटी के हालात दिन प्रति दिन बेहतर हो रहे हैं। घाटी के लोगों के मन में भी कई सवाल कौंध रहे थे लेकिन अब उन्हें घाटी में एक नया सवेरा दिख रहा है। घाटी के माहौल को लेकर क्या बोलीं कश्मीर की छात्राएं 


रोहतक पहुंची इन छात्राएं ने घाटी के हालात के बारे में बताया और वो अब इसे लेकर खुश भी हैं। उन्होंने कहा कि दो-तीन अगस्त से अचानक बारामूला में अर्द्धसैनिक बल व पुलिस की गश्त बढ़ गई। ऐसा क्यों हो रहा है? किसी की समझ में नहीं आ रहा था। पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाई तो घाटी में दहशत का माहौल बन गया


अनहोनी की आशंकाओं के बीच स्कूल, इंटरनेट समेत कई सेवा बंद हो गईं। करीब डेढ़ माह बाद जैसे-जैसे सेवाएं बहाल हुई वैसे-वैसे लगा घाटी में नया सवेरा बहार लेकर आया है। अब वहां काफी सुकून भरा माहौल है। हां, रोहतक में कश्मीर से ज्यादा ठंड जरूर है। वहां बर्फ गिरती है मगर इतनी ठंड नहीं होती। यह कहना है कि बारामूला के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूली से आई टीम की कश्मीरी छात्राओं का।


ये छात्राएं राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित नेशनल हैंडबाल स्कूली गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं। टीम की खिलाड़ी साहिद आसिफ, मुनीजा, असदी, रिहाना, साजिया, शौकिया जान, जैनब, मिलकिस ने बताया कि रोहतक में काफी ठंड पड़ रही है, इतनी ठंड तो कश्मीर में भी नहीं पड़ती। इसके साथ ही वह बताती हैं कि हवा चलने की वजह से शायद ज्यादा ठंड का माहौल है।


छात्राओं ने बताया कि अब तो कश्मीर का माहौल भी रोहतक जैसे ही शांत और सुकून भरा है। इतना अच्छा माहौल हम तो अपनी जिंदगी में पहली दफा देख रहे हैं। हम लोग बिना किसी खौफ के स्कूल पढ़ने जाते हैं। आज कश्मीर में अमन चैन के साथ-साथ लोगों के चेहरों पर काफी खुशी है।