नया pTron वायरलेस इयर बड्स, कीमत 899 रुपये


भारत में एक realme Buds Air लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत आक्रामक रखी है. Apple AirPods की बात करें तो इसकी कीमत 14,000 रुपये से शुरू होती है. Realme Buds Air ऐपल के ही AirPods जैसा दिखता है.


pTtron नाम की एक कंपनी है जो इयरफोन्स बनाती है. इस कंपनी ने एक नया Wireless Earbuds लॉन्च किया है – Bassbuds Lite. इसकी कीमत 899 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है.


इस इयरबड्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि ये कम पावर की खपत करता है. दावा ये भी है कि इसे फुल चार्ज 1.5 घंटे में कर सकते हैं. इस इयरबड्स में 50mAh की बैटरी दी गई है. यह 5 घंटे का टॉक टाइम या म्यूजिक प्लेबैक बैकअप देता है.


इसके साथ रिचार्जेबल पावर केस भी दिया जाएगा जो 400mAh का है. कंपनी ने कहा है कि इसमें हाईफाई स्टीरियो दिया गया है और ये पॉकेट फ्रेंडली है. इस इयरबड्स में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन के साथ चला सकते हैं.


pTron इयर बड्स लाइट में एक मल्टी फंक्शन बटन दिया गया है. इससे आप कॉल एंड कर सकते हैं या पिक कर सकते हैं. इसी बटन से Bassbuds Lite का गूगल असिस्टेंट  भी ऐक्टिवेट होता है और अगर आप इसे आईफोन के साथ यूज कर रहे हैं तो इसी बटन से Siri ऐक्टिवेट होगा.