पांच कंपनियां ने नवंबर में बेची सबसे ज्यादा गाड़ियां, जानें कौन सी कंपनी है टॉप पर


नवंबर का महीना अधिकांश ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सुखद साबित नहीं हुआ है। त्योहारों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली Maruti Suzuki और Mahindra जैसी कंपनियों के लिए भी पिछले महीना घाटे का सौदा रहा है। वहीं Hyundai के लिए भी यह महीना कुछ खास नहीं रहा। हालांकि Kia और Renault ने इस महीने बेहतर प्रदर्शन किया है।



 


मारुति सुजुकी.  


मारुति सुजुकी हमेशा की तरह बिक्री के मामले में टॉप पर है। यह भारतीय बाजार में सबसे विश्वसनीय ब्रांड्स में से एक है। मारुति की Baleno, Swift, Ciaz और S-Cross बेहतरीन कारें मानी जाती हैं।



  • नवंबर 2019 में बिक्री: 1,39,133 यूनिट्स

  • नवंबर 2018 में बिक्री: 1,43,890 यूनिट्स

  • ग्रोथ: (-3) फीसदी 



हुंडइ


साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai मारुति सुजुकी के बाद बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है। हाल ही में कंपनी ने Hyundai Venue और Grand i10 Nios को बाजार में उतरा है, जिसे ग्राहकों की ओर से खूब सराहना मिली। Hyundai भारत की सबसे सबसे सफल ब्रांड्स में से एक है। 



  • नवंबर 2019 में बिक्री: 44,600 यूनिट्स

  • नवंबर 2018 में बिक्री: 43,709 यूनिट्स

  • ग्रोथ: दो फीसदी 



महिंद्रा


बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा है। महिंद्रा की एसयूवी और एमयूवी गाड़ियों की लोकप्रियता काफी है। हाल ही में कंपनी ने फॉर्ड के साथ हाथ मिलाया है जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ उत्पादन शुल्क घटाया जा सके। 



  • नवंबर 2019 में बिक्री: 14,240 यूनिट्स 

  • नवंबर 2018 में बिक्री: 15,155 यूनिट्स

  • ग्रोथ: -6 फीसदी 



किआ


साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Kia मोटर्स भारत में बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर है। Kia फिर से तीन महीने के अंदर टॉप फाइव बेस्ट सेलिंग ऑटोमोबाइल कंपनी में शामिल हो गई है। भारतीय बाजार में किसी भी विदेशी कंपनी के लिए यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन माना जा रहा है।



  • नवंबर 2019 में बिक्री: 14,005

  • अत तक चालीस हजार किआ सेल्टोस की बिक्री



रनौत


फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault नवंबर महीने में बिक्री के मामले में पांचवें नंबर पर है। यह महीना Renault के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ है। हाल ही में कंपनी ने Kwid Facelift और Triber को उतारा है, जो ग्राहकों को खूब लुभा रही है।



  • नवंबर 2019 में बिक्री: 10,882 यूनिट्स

  • नवंबर 2018 में बिक्री: 6,134 यूनिट्स

  • ग्रोथ: 77 फीसदी