पहली बार बांग्लादेश में महिलाओं के लिए बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप


बांग्लादेश में पहली बार आयोजित की गई महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब 19 वर्षीया छात्रा अवोना रहमान ने जीता। मुस्लिम बहुल देश में किसी विवाद से बचने के लिए 30 प्रतियोगियों ने ऐसे ड्रेस कोड में हिस्सा लिया जहां उनके मसल्स को कवर किया हुआ था। अवोना ने कहा कि मैंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी।


 

मेरे मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि कोई मेरी आलोचना करेगा। मेरे भाई जो फिटनेस सेंटर चलाते हैं। उन्होंने भी मेरा काफी हौसला बढ़ाया। बांग्लादेश बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव नजरूल इस्लाम ने कहा कि अपने मजहब और समाज व संस्कृति के लिहाज से ड्रेस कोड को लेकर हम काफी सजग थे। पहली बार महिलाओं के लिए हुई चैंपियनशिप को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बांग्लादेश में महिलाएं क्रिकेट, फुटबॉल और तीरंदाजी में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।