परीक्षा देकर लौटी बीटेक छात्रा ने वीडियो कॉल के दौरान लगाई फांसी


डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका सहानी (22) ने शनिवार को परीक्षा के बाद अपने कमरे में आकर फांसी लगा ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, छात्रा के पास से उसका मोबाइल मिला है।
 

माना जा रहा है कि फांसी लगाते वक्त वीडियो कालिंग की गई है या वीडियो बनाया गया। पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पारा विभूति सिंह ने बताया कि मूलता महाराष्ट्र मलाड मुंबई की रहने वाली प्रियंका सहानी पुनर्वास विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। वह मोहान रोड पारा स्थित मॉडल सिटी में बृजराज यादव के यहां किराये पर रहती थी।

मकान मालिक के मुताबिक, शनिवार को परीक्षा देने के बाद वह दोपहर 12 बजे कमरे में आई। काफी देर बाद उसके परिवारीजनों का मकान मालिक के पास फोन आया कि प्रियंका फोन नहीं उठा रही है। बात करा दीजिए। तब वह ऊपर गए और प्रियंका को बुलाया। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांका तो प्रियंका दरवाजे की ग्रिल में दुपट्टे से लटकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर प्रियंका का शव उतारा और उसके पास से मोबाइल मिला।


वीडियो में कैद हो सकता है फांसी लगाने का सीन



पारा थाना पुलिस अनुमान लगा रही है कि छात्रा का मोबाइल उसके पास से ही मिला है। पुलिस का अनुमान है कि प्रियंका ने किसी से बात करते हुए फांसी लगा ली या फिर वीडियो बनाते हुए फांसी लगाई है।

पुलिस का कहना है कि मोबाइल आफ है। चार्ज कर मोबाइल आन करने का प्रयास किया, लेकिन पैटर्न लॉक होने से मोबाइल नहीं खुला। पुलिस के मुताबिक, परिवारीजनों के आने के बाद ही सुसाइड के कारण स्पष्ट हो पाएगा।

घटना का कोई कारण पता नहीं चला
छात्रा विवि से बाहर रहती थी, देर शाम उसके सुसाइड की सूचना मिली। छात्रा अपनी सेमेस्टर फीस नहीं जमा कर सकी थी। उसके प्रत्यावेदन पर उसे छूट देते हुए परीक्षा में शामिल किया गया था। वह पेपर देकर सकुशल वापस लौटी थी। घटना का कोई कारण नहीं पता चला है। छात्रा के परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय अभिभावक मौके पर पहुंच गए थे। - प्रो. वीके सिंह, प्रॉक्टर, पुनर्वास विवि




पिछले साल बीएड छात्रा ने किया था सुसाइड



डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अप्रैल 2018 में बीएड की छात्रा पारुल सिंह ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था। उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रा को कम नंबर देने व यहां-वहां भटकाने का और समय पर इलाज न मिलने का आरोप छात्रों ने लगाया था।

जिसे लेकर उन्होंने हंगामा भी किया था। इसके बाद छात्रावास के स्टाफ पर कार्रवाई भी की गई थी। अब विश्वविद्यालय की एक अन्य छात्रा द्वारा सुसाइड किए जाने से विद्यार्थी भी काफी सदमे में हैं।