पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी


नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी हिंसात्‍मक विरोध प्रदर्शन जारी है। राज्‍य के अधिकारियों ने बताया कि सड़क जाम करने और ट्रेन रोकने की घटनाएं राज्‍य के कई हिस्‍सों में हुई हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आज राजधानी कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर उतरने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस विशाल रैली आयोजित करने जा रही है। सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शन करने की अपील की है।


अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर और मुर्शिदाबाद जिलों में प्रदर्शनकारियों ने रास्‍ता रोक दिया जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्‍कत हुई। उन्‍होंने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है।

'सोशल मीडिया पर अफवाह को रोकना मकसद'
उन्‍होंने कहा कि इस कदम का मकसद खासतौर पर सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत खबरें प्रसारित करने वालों को रोकना है। अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद यह पाया गया कि कुछ सांप्रदायिक संगठन हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं और मिथ्या प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'स्थिति के मद्देनजर, प्रशासन ने राज्य के 6 जिलों में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है।'

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में बरुयीपुर और कैनिंग उप-मंडलों में इंटरनेट सेवा को स्थगित किया गया है। पुलिस ने कहा कि रविवार को नदिया, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और हावड़ा जिलों में हिंसा, लूट और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। उत्तर 24 परगना के अमडंगा और कल्याणी इलाकों में तथा नदिया जिले में प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम किया और सड़कों पर लकड़ी जलाकर विरोध व्यक्त किया।

'स्टेशन के टिकट काउंटर पर रखे रुपये भी लूटे'
उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में दुकानों में तोड़-फोड़ करने के साथ ही टायर जलाए गए। दक्षिण 24 परगना जिले में नुंगी और अकरा स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर अवरोधक लगा दिए और अकरा स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ ने स्टेशन के टिकट काउंटर पर रखे रुपये भी लूट लिए। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की तब पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।