राजधानी दिल्ली में 119 साल में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा सोमवार


 

घने कोहरे, धुंध और बर्फीली हवाओं के कहर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत पस्त हो गया। जानलेवा शीतलहर ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर तक जनजीवन थाम दिया है। इन इलाकों में सर्द हवाओं का सितम मंगलवार को भी जारी है।
 

शून्य से भी कम दृश्यता की वजह से सोमवार को दिल्ली आने-जाने वाली तकरीबन 530 उड़ानों में देरी हुई है, जबकि 20 के मार्ग बदले गए हैं। चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ीं। यही हाल ट्रेेनों का भी है। दिल्ली आने वाली तकरीबन 30 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं, जबकि कई के समय बदले गए। वहीं, आज 34 ट्रेनें देरी से चल रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 119 साल में दिसंबर में सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया। 1901 के बाद राजधानी के सफदरजंग इलाके में दिन का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा।

इससे पहले 28 दिसंबर 1997 को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री रहा था। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मंगलवार और बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर चली।

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इस भीषण सर्दी में रही-सही कसर जहरीली हवाओं ने निकाल दी। दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 448 रहा, जबकि गाजियाबाद में 439, फरीदाबाद में 465, ग्रेटर नोएडा में 448, नोएडा में 471 और गुरुग्राम में 344 रहा।

 


धुंध के चलते कार नहर में गिरी, दो किशोरों समेत छह की मौत



गंभीर धुंध जानलेवा साबित हो रही है। कम दृश्यता के चलते ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात एक एर्टिगा कार फिसलकर सड़क किनारे खेरली नहर में जा गिरी, जिससे दो किशोरों समेत छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पांच लोग घायल हैं। यूपी के संभल से दिल्ली आ रही इस कार में 11 लोग सवार थे।

आगे और भी खतरनाक मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ने की उम्मीद है जो 3 जनवरी तक जारी रह सकती है। नए साल की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

हिमाचल में भी 31 दिसंबर को बर्फबारी के आसार हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में एक, दो और तीन जनवरी तक बर्फीली हवाओं के साथ-साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। इसके बाद ही राहत की उम्मीद है।



पारे में कहां कितनी गिरावट



राजस्थान:  सीकर सिमटा


सीकर: -0.5 डिग्री
जयपुर: 1.0 डिग्री
माउंट आबू: 1.0 डिग्री


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: हड्डियां तक कांपी


श्रीनगर: -6.5 डिग्री
द्रास: -28.8 डिग्री


दिल्ली: शीतलहर से लोग सन्न


लोधी रोड: 2.2 डिग्री 
पंजाब: कदम थमे
अमृतसर: 1.2 डिग्री


राजस्थान: इतनी सर्दी


सीकर: -0.5 डिग्री
जयपुर: 1.0 डिग्री
 


हरियाणा और चंडीगढ़ में निकला दम


अंबाला: 2.7 डिग्री
चंडीगढ़: 3.5 डिग्री
 


उत्तर प्रदेश: घरों में दुबके और तापी आग


आगरा: 0.9 डिग्री
अलीगढ़: 2.8 डिग्री
कानपुर: 1.6 डिग्री
वाराणसी: 2.3 डिग्री 


बिहार: जानलेवा सर्दी


गया: 2.4 डिग्री
पटना: 7.4 डिग्री