राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा


डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परीक्षा में परीक्षार्थी बैठे ही नहीं और वो फर्स्ट डिवीजन पास भी हो गए। मामला सामने आने के बाद कुलपति मनोज दीक्षित ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


दरअसल, अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध श्रीराम जानकी महाविद्यालय अमावा सूफी में दर्जनों छात्र पंजीकृत थे। विश्वविद्यालय से संबद्ध श्रीराम गुलेरिया महाविद्यालय कुरावन में इनका परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आरोपी छात्र परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। इसके बाद भी रिजल्ट आने पर वो फर्स्ट डिवीजन पास हो गए। अवध विश्वविद्यालय की ओर से इनका अंक प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। 


उप कुलसचिव ने कहा है कि बगैर परीक्षा दिये हुए छात्रों के पास होने का मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच करायी जा रही है।


वहीं अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने भी पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।