साल 2020 में शनि का गोचर, जानें मेष राशि पर क्या होगा असर


साल 2020 में शनि ग्रह 24 जनवरी को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में गोचर करेगा। इसके साथ ही इसी वर्ष 11 मई से 29 सितंबर तक शनि मकर राशि में ही वक्री होगा और 27 दिसंबर को अस्त। आइए जानते हैं शनि का गोचर मेष राशि के जातकों के ऊपर क्या प्रभाव रहेगा।


 

साल 2020 में मेष राशि पर शनि की साढ़े साती
नए वर्ष में मेष राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़े और शनि की ढैय्या का कोई प्रभाव नहीं होगा।

शनि गोचर 2020 का मेष राशि पर प्रभाव 
मेष शनि ग्रह की नीच राशि है। साल 2020 में शनि का गोचर आपकी राशि से दसवें घर में गोचर करेगा। दशम भाव कर्म का भाव हैं और शनि भी कर्म का स्वामी हैं। इस गोचर में आपकी मेहनत और संघर्ष बहुत बढ़ जाएगा। अप्रैल तक का समय नए कार्य के लिए शुभ है। 

इस समय आ सकती है काम में रुकावट
वहीं 11 मई को शनि का वक्री होना आपके लिए शुभ नहीं होगा। आपके काम में रुकावट आ सकती हैं। जिस लाभ की आशा कर रहे थे वह भी समय से नही मिल पायेगा। माता-पिता का सहयोग पूर्ण रुप से बना रहेगा और आप उनके साथ धार्मिक यात्रा के लिए जा सकते हैं।

सेहत पर असर
आपकी सेहत के हिसाब से ये वर्ष सामान्य रहेगा। लेकिन त्वचा से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है इसलिए लापरवाही न करें। शनि के पराक्रम भाव में गोचर करने से आपके अंदर उत्साह की कोई कमी नही रहेगी और किसी भी काम को आप बिना डरे करेंगे।  

घर का सपना हो सकता है पूरा
घर से जुड़े किसी कार्य में धन का खर्च हो सकता है और आपका अपने घर का सपना भी इस शनि के गोचर में अवश्य सफल होगा।