सालों तक बेफिक्र होकर चलाएं Royal Enfield की बाइक्स


Royal Enfield अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाई है। कंपनी ने अपनी बाइक्स के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम लेकर आई है। इस प्रोग्राम की खासियत यह है कि चार साल या 50 हजार किमी तक मोटरसाइकिल को बेफिक्र चला सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर का नाम Ride Sure दिया है।


क्या है शर्त?


रॉयल एनफील्ड के इस ऑफर की खासियत यह है कि इसे कंपनी के किसी भी अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलरशिप या सर्विस सेंटर से खरीदा जा सकती है, लेकिन इसके लिए शर्त है कि ऑरिजनल वारंटी पीरियड के दौरान ही इसे खरीदा जाए। इस प्रोग्राम में मैकेनिकल पार्ट्स (नॉन वियर एंड टियर) शामिल होते हैं।


ये पार्ट्स होंगे कवर


कंपनी के मुताबिक यह ऑफर Classic 350/500, Bullet 350/500 और Thunderbird 350/500 बाइक्स पर लागू होगा। हालंकि अभी यह स्ष्ट नहीं है कि हिमालयन या Interceptor/Continental GT 650 twins पर यह ऑफर मिलेगा या नहीं। इस प्रोग्राम में इंजन सिलेंडर हेड, फ्यूल टैंक, पुशरॉड किट, इंजन ब्लॉक एसेंबली, कार्बूरेटर, ऑल सेंसर ट्रांसमिशन, मेगनेटो कवर, सबफ्रेम, पिस्टन और कनेक्टिंग रॉड असेंबली, फ्यूल पाइप, फ्रेम असेंबली, थ्रॉटल बॉडी, कैम प्लेट, स्टार्टर मोटर, रिअर शॉकर, हाइड्रॉलिक टैपेट, ईसीयू, इंजन फ्लशर यूनिट, आरएच कवर, चेनसेट, फ्यूल इंजेक्टर, वॉल्व एंड वॉल्व मैकेनिज्म, फ्रंट फॉर्क असेंबली, फ्रंट एंड रिअर कैलीपर्स, क्रैंककेस, इंजन फास्नर्स, ऑयल कूलर, ऑयल पंप, हेडलैंप केसिंग और फ्यूल पंप पर मिलेगी।


मिलेगी तीन प्रकार की वारंटी































प्रोडक्ट-सर्विसराइड श्योर बेसिकराइड श्योर बेसिक प्लसराइड श्योर प्रीमियम
दो से चार साल के लिए वारंटी एक्सटेंडेडहांहांहां
दूसरे, तीसरे और चौथे साल के लिए रोड साइड असिस्टेंसहांहां
सभी केबल्स, ब्रेक पैड्स और ब्रेक शू चार साल के लिए कवरहां

                 


कैसे क्लेम करें एक्सटेंडेड वारंटी



  1. गारंटी वक्त में ही खरीदें राइड सेफ्टी एक्सटेंडेड वारंटी

  2. रॉयल एनफील्ड सर्विस सेंटर पर ही कराएं सर्विसेज

  3. वारंटी पीरियड में शामिल किसी पार्ट के खराब होने पर तीन दिन के भीतर नजदीकी सर्विस सेंटर को बताना होगा।