सत्र 2020-21 से नवोदय, केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी छात्रों को मिलेगा 27% आरक्षण


 


केंद्र सरकार ने नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ओबीसी बच्चों के आरक्षण की मंजूरी दे दी है। यह आरक्षण 2020-21 के सत्र में दाखिले के लिए मिलेगा। अब तक ओबीसी छात्र 27% के आरक्षण से वंचित थे। मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक इन विद्यालयों में दाखिले के नियम जल्द संशोधित होंगे।


अभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को मिलता था आरक्षण


केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में फिलहाल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को आरक्षण मिलता है। अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीसदी सीट आरक्षित रहती हैं। 


आरक्षण पहली कक्षा में प्रवेश पर होगा लागू


मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग समेत कई संगठनों ने एचआरडी मंत्रालय से केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में ओबीसी आरक्षण लागू करने का अनुरोध किया था। इस पर गौर करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित करने का फैसला किया है। 


वर्तमान सत्र का करीब आधा समय बीत जाने की वजह से इसे अगले साल से लागू किया जाएगा। ओबीसी आरक्षण भी अन्य आरक्षणों की तरह सिर्फ पहली कक्षा में होने वाले प्रवेशों पर लागू होगा।