SBI ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी इस जगह पर मोबाइल चार्ज ना करें, खाली हो जाएगा बैंक खाता


यदि आपको भी किसी जगह पर मोबाइल चार्ज करने की आदत है तो अपनी इस आदत को आज ही त्याग दें, क्योंकि एक छोटी-सी गलती की वजह से आपकी जिंदगीभर की कमाई पलभर में गायब हो हो सकती है। आपको भले ही मजाक लग रहा होगा लेकिन यह चेतावनी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जारी की है।भारत में लगातार बढ़ रही बैंक धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रॉड सिर्फ एटीएम से ही नहीं, बल्कि आपके फोन को हैक करके भी हो सकता है। हम अक्सर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन या होटल में अपना फोन चार्ज करते हैं, लेकिन अगली बार ऐसा करने से एक बार जरूर सोचिए क्योंकि इससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में एसबीआई ने कहा कि, 'किसी भी चार्जिंग स्टेशन (सार्वजनिक जगह) में अपना फोन चार्ज में लगाने से पहले दो बार सोचें। मालवेयर की वजह से आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है। इससे हैकर्स को आपका पासवर्ड और डाटा एक्सपोर्ट करने का मौका मिल जाता है। इसलिए अपने फोन को किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें।'बैंक ने कहा है कि आपका मोबाइल जूस हैकिंग का शिकार हो सकता है। ऐसे में आपके चार्जिंग केबल के जरिए फोन में मौजूद बैंक संबंधित निजी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच सकती है और आपकी जिंदगीभर की कमाई सेकेंडों में गायब हो सकती है। इसके अलावा डाटा कनेक्शन और यूएसबी की मदद से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे हैकर्स आपके फोन का डाटा कॉपी कर सकते हैं। ऐसे में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।अगर आप अपने फोन में बैंक खाता नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड या कोई अन्य जानकारी की तस्वीर रखते हैं तो आपकी जानकारी आसानी से लीक हो सकती है। इसके अतिरिक्त पब्लिक डिवाइस, ओपन नेटवर्क और फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इनका इस्तेमाल करने पर आपकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है और आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।