सीएम जयराम ठाकुर अमिताभ बच्चन से मिले


हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदी के महानायक बिग बी से महत्वपूर्ण टिप्स लिए। मुख्यमंत्री ने रविवार को अमिताभ बच्चन से मनाली सर्किट हाउस में करीब आधा घंटा बंद कमरे में चाय की चुस्कियां लेते हुए इस विषय पर चर्चा की। दरअसल प्रदेश सरकार ने हिमाचल को शूटिंग हब बनाने के लिए कैबिनेट में पॉलिसी बना दी है।


 

इस क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं होने के चलते सरकार अब हिमाचल को होटल इंडस्ट्री के साथ फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना से जोड़कर देख रही है। इनवेस्टर्स मीट के बाद इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने शूटिंग यूनिट के लिए सिंगल विंडो परमिशन समेत कई कारगर कदम उठाए हैं। विंटर सीजन में फिल्म यूनिट के साथ मनाली आए अमिताभ को सरकार ने स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया।

मुख्यमंत्री रविवार दोपहर बाद अमिताभ से मिलने मनाली पहुंचे। बिग बी से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि सरकार हिमाचल में फिल्म सीटी बनाने पर विचार कर रही है, ताकि मुंबई से आने वाले फिल्म निर्माताओं कोे मुंबई की तरह सभी सहूलियतें हिमाचल में मिल सकेें। आगे भी फिल्म यूनिटों को सरकार ज्यादा सुविधाएं देगी। 

हिमाचल खूबसूरत, मनाली शूटिंग के लिए आदर्श स्थल : अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने कहा कि हिमाचल बहुत ही खूबसूरत है। यहां फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। मनाली को उन्होंने इसके लिए आदर्श स्थल बताया इस दिशा में वह अपने स्तर पर प्रदेश सरकार की हरसंभव सहायता को तैयार हैं। इस दौरान बिग बी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने से कई लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा।