स्थानीय वोटरों के साथ सीधा संवाद करेंगे केजरीवाल


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से प्रचार के लिए नए-नए नुस्खे आजमा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगे. नई दिल्ली के मावलंकर हॉल में आज केजरीवाल की पहली टाउनहॉल सभा होगी. अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल मीटिंग में अपने स्थानीय वोटरों के साथ सीधे संवाद करेंगे और लोगों से पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे.


'आप' की साझा रणनीति


'आप' सूत्रों की मानें तो टाउन हॉल मीटिंग के पीछे का यह आइडिया प्रशांत किशोर की चुनावी मैनेजमेंट कंपनी आईपैक और आम आदमी पार्टी की साझा रणनीति का हिस्सा है. टाउन हॉल मीटिंग में अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पढ़ेंगे. मीटिंग में आए स्थानीय लोगों को मौका मिलेगा कि वह अपने विधायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट कार्ड को लेकर और उनके अभी तक किए गए गाड़ियों के दावे पर सवाल पूछ सकेंगे.


आम आदमी पार्टी 7 जनवरी तक दिल्ली में कुल 7 टाउन हॉल बैठकें करने वाली है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी जी जान से जुट गई है. जन संवाद के जरिए आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में प्रचार का एक दौर पूरा कर चुकी है.


जनता के सवालों का मिलेगा सीधा जवाब


हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी आम आदमी की पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं. टाउन हॉल बैठक उसी रणनीति का एक हिस्सा है जिसके जरिए आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा यानि अरविंद केजरीवाल खुद जनता के बीच जाकर सवालों के सीधे जवाब देंगे.