Vivo S1 Pro अगले महीने दमदार कैमरा के साथ होगा लॉन्च


वीवो (Vivo) एस सीरीज के तहत लेटेस्ट स्मार्टफोन एस1 प्रो (Vivo S1 Pro) को भारत में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले वीवो एस1 और एस1 प्रो को आकर्षक डिजाइन के साथ चीन और फिलिपिन्स के स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वीवो एस1 प्रो को जनवरी 2020 में पेश करेगी। यूजर्स को इस डिवाइस में डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और एंड्रॉयड 9.0 पाई का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत, लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। तो चलिए जानते हैं वीवो एस1 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...


 

Vivo S1 Pro की कीमत
कंपनी ने इस फोन के आठ जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत फिलिपिन्स में 15,999 पीएचपी (करीब 22,600 रुपये) रखी थी। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस फोन को प्रीमियम प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा सकती है।


Vivo S1 Pro की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच शामिल है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई और फनटच ओएस 9.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo S1 Pro का कैमरा
कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का जीएम1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, यूजर्स इस फोन के 32 मेगापिक्सल के कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Vivo S1 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को  4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है। 

Vivo S1 की स्पेसिफिकेशन
वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में फनटच ओएस 9 मिलेगा, जो कि एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर, 4/6 जीबी रैम और 64/ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में रिवर्स चार्जिंग भी है। ऐसे में आप इस फोन के जरिए एक केबल की मदद से हेडफोन और स्मार्टवॉच चार्ज कर सकेंगे।